गुरुवार, 28 फ़रवरी 2008
न डरें..................
अभी इंडिया टीवी पर रजत शर्मा जी को देखा मुस्कराते हुए एक रिपोर्ट को बता रहे थे । रिपोर्ट थी दिल्ली में पकड़ा गया किन्नर बनाने का कारखाना ,यह मुद्दा इतना गम्भीर है लेकिन शर्मा जी हैं कि मुस्कराहट बिखेरे चले जा रहे हैं और लालसिंह नामक व्यक्ति से पूछ रहे हैं कि क्या होता है वगैरह-वगैरह.... । यह मुद्दा ठीक वैसा है जैसे कि लोग स्वेच्छा से अंग कटवा कर भिक्षा मांगने के पेशे में उतर जाते हैं । जब लोगों ने देख लिया कि इस तरह से भी कमाई हो सकती है तो क्या फर्क पड़ता है चलो इधर भी हाथ आजमा लेते हैं और अपराधियों ने इस क्षेत्र को भी नहीं छोड़ा पर इसका यह मतलब तो नहीं कि हम सभी लैंगिक विकलांग लोगों से डरने लगें कि कहीं दोस्ती बना कर अपने जैसा न बना लें । अरे जब एड्स रोगियों से मित्रता करने से वो आप को रोगी बनाना नही चाहते तो भला प्राकृतिक रूप से जन्में लैंगिक विकलांग ऐसा क्यों चाहेंगे दरअसल यह तो मात्र पैसे के लालच में अंधे हुए अपराधी किस्म के लोगों का काम रहता है और आप सब समझ सकते हैं कि अपराध की प्रकृति किसी भी जाति धर्म ,क्षेत्र,भाषा या लिंग से हो सकती है यह एक असहज सी मनोरुग्ण स्थिति है । इसलिए मनीषा दीदियों से न डरें..................
लेबल:
भिक्षा,
मनीषा,
लैंगिक विकलांग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
रूपेश जी, दुनिया का कोई काम या व्यक्ति ऐसा नहीं जिसे गलत कहने वाला न हो या जिसका साथ देने वाले न हों. बुरे से बुरे अपराधी का भी, अच्छे से अच्छे संत का भी. आप के सहयोग से लैंगिक विकलाँगता की मुश्किलों के पीछे छुपे लोगों ने जो शुरुआत की है, वह सराहनीय है, जो साथ दे अच्छा है, जो न दे, उस पर समय न बरबाद करें!
सुनील
एक टिप्पणी भेजें